बिजली बचाओ पर हमारा उद्देश्य लोगों को बिजली बचाने के लिए प्रेरित करने का रहता हैं, और हम ऐसे कई उपाए सुझाते हैं, जिससे हमारे पाठकों को बिजली बचाने में मदद मिल सकें| ऐसा करने के लिए हम न केवल उपकरणों का कुशल उपयोग करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करते हैं, अपितु हम निरंतर नए उत्पादों / विचारों / प्रौद्योगिकियों को खोजने की कोशिश भी करते रहते हैं, जिसको अपना कर हमारे पाठक बिजली की आवश्यक बचत कर सकते हैं| इस प्रक्रिया में हम निरंतर इस क्षेत्र में, दिलचस्प काम कर चुके, कुछ अग्रणी व्यक्तियों/ कंपनियों, आदि से बैठक भी करते रहते हैं।
हाल ही में ऐसे ही एक बैठक के दौरान, हमे श्री सुधीर शाह, नामक व्यक्ति से मुलाकात करने का अवसर मिला, जो की मुंबई में कुछ साल पहले तक कई बड़ी विद्युत कंपनियों के लिए एक ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहे थे| लेकिन फिर हाल ही में, उन्होंने अपना स्वयं का ऊर्जा बचत उत्पादों को बनाने का बिज़नेस शुरू किया हैं| कुछ दिन पहले हमने एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमे हमने ‘टाइम स्विचेस’ और वे कैसे बिजली को बचाने (लिंक) में हमारी मदद कर सकते हैं, के बारें में अपने पाठकों को कुछ रोचक तथ्य और जानकारिया प्रदान करायी थी। श्री शाह ने भी इसी अवधारणा को ले कर आवासीय और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए कुछ रोचक और उपयोगी टाइम स्विचेस को बनाया हैं| इस लेख में हम उन्ही के बारें में आपको और अधिक विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे|
‘मार्वल वाटसेवेर’: एयर कंडीशनरों के लिए बिजली सेवर
यह वाटसेवेर डिवाइस, एयर कंडीशनर को नियमित रूप से स्विच-ऑफ एवं स्विच-ओंन के साथ ही छत पंखे को भी नियंत्रित करने का कार्य करते हैं। इनका डिजाइन भी बहुत सरल होता है। मार्वल वाटसेवेर मे बिजली के लिए एक इनपुट स्विच, पैनल पर एक प्रोग्राम स्विच और एयर कंडीशनर और छत पंखा के लिए 2 आउटपुट स्विच लगे होते है।
मार्वल वाटसेवेर के साथ, एयर कंडीशनर और पंखे पूरी तरह से एक 8 चक्र कार्यक्रम के अंतर्ग्रत रातभर काम कर सकते हैं। आपको मात्र एयर कंडीशनर के लिए एक बार ‘फीड-इन समय’ को ही डालना होता हैं, और किसी भी ‘ऑफ-समय’ में यह स्वचालित रूप से पंखे को स्विच ओंन कर देते हैं और इस प्रकार यह एयर कंडीशनर को चलाने लगते हैं| एयर कंडीशनर अमूमन लगभग 2000 वाट बिजली की खपत करते हैं, जबकि छत पंखा मात्र 75 वाट की ही बिजली खपत करता हैं| इस प्रकार छत पंखा का अधिक उपयोग कर हम बिजली की अनावश्यक खपत कम कर सकते हैं| यह भली-भाति सही प्रोग्रामिंग भी सुनिश्चित कर सकता हैं, ताकि हर समय कमरे में तापमान कम रहे, जिससे ठंडक सुविधानुसार रहे और बिजली की खपत भी सीमित या कम हो| अगर आप एयर कंडीशनर के साथ-साथ अपने छत पंखे का भी उपयोग करना चाहते हैं, तो आप सिर्फ इस डिवाइस को एयर कंडीशनर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। एयर कंडीशनर के साथ पंखे का उपयोग कर आप बिजली की महत्वपूर्ण बचत कर सकते हैं, यह आपके एयर कंडीशनर पर तापमान को नियमित रखने में मदद कर सकते हैं (इस विषय पर अधिक जानकारी हेतु कृपया इस लिंक को देखे)| ‘वाटसेवेर’ को स्थापित करने के लिए, एक एयर कंडीशनर को खोलने की जरूरत नहीं पड़ती है और इसे बाहर से ही स्थापित किया जाता है।
रेफ्रीजिरेटर में डीप फ्रीजर के लिए ई-सेवर
आम तौर पर डीप फ्रीजर की सेटिंग अत्यंत कम तापमान (हिमांक से नीचे तक) पर होती हैं| डीप फ्रीजर में कई बार थोड़ा अधिक तापमान पर भोजन अच्छे प्रकार से संग्रहीत करता रहता हैं| लेकिन डीप फ्रीजर हर समय कार्यशील भी रहता हैं, जिस कारण वह निरंतर बिजली की खपत करता रहता हैं| वाणिज्यिक उपक्रम में, जहाँ भोजन काफी समय के लिए डीप फ्रीजर में रहता हैं, वहां डीप फ्रीजर द्वारा बिजली की अतिरिक्त खपत होती हैं, दिन / रात के दौरान जब जरुरत नहीं हो तब भी मात्र डीप फ्रीजर को ही कुछ समय के लिए बंद कर अनावश्यक बिजली खपत को बचाया जा सकता है|
डीप फ्रीजर में ई-सेवर को इस प्रकार फ्रीजर को बंद करने के लिए प्रोग्रामित किया जा सकता हैं, ताकि वह फ्रीजर में भोजन के लिए इष्टतम तापमान स्थापित कर सके, यानी भोजन बेकार ना जाये, और इस अवधि के लिए फ्रीजर बंद भी रह सके, जिससे बिजली की भी बचत हो | इस प्रकार डीप फ्रीजर का उपयोग करते हुए, यह वाणिज्यिक व्यवस्था के लिए बिजली की अच्छी खासी बचत करने में सफल होता हैं| हमे यह भी नहीं भूलना चाहिए की बिजली फ्रीजर जैसे उपकरणों के परिचालन लागत का एक बड़ा घटक होता है।
डीप फ्रीजर में ई-सेवर की स्थापना की प्रक्रिया काफी आसान होती है, क्यूंकि एक वाटसेवेर को स्थापित करने के लिए, किसी भी उपकरण जैसे की फ्रिज एवं एयर कंडीशनर को खोलने की जरूरत नहीं पड़ती है और इसे बाहर से ही स्थापित किया जाता है।
उपरोक्त ई–सेवर उत्पाद मुंबई से श्री सुधीर शाह द्वारा निर्मित एवं बेचे भी जाते हैं। श्री सुधीर शाह से इस टेलीफोन नंबर पर — +91-9322222968 पर संपर्क किया जा सकता है।
भारत में सबसे अच्छा एयर कंडीशनर खरीदने के लिए सुझाव हेतु यहां एक लघु वीडियो प्रस्तुत है|
The post अतिथि अनुच्छेद: बिजली सेवर के रूप में एयर कंडीशनर में ‘टाइम स्विच’ और रेफ्रीजिरेटर में डीप फ्रीजर का उपयोग द्वारा आवश्यक बिजली बचत appeared first on Bijli Bachao.