Quantcast
Channel: Bijli Bachao
Viewing all articles
Browse latest Browse all 213

भारत में बीईई स्टार रेटिंग पर वॉटर हीटर के विभिन्न ब्रांडों/गीजर की तुलना

$
0
0

बीईई स्टार रेटिंग पर उपकरणों के विभिन्न ब्रांडों की तुलना पर हमारी श्रृंखला में, हम यहाँ पानी के हीटर/गीजर के बारें में चर्चा करेंगे| हम अपने पिछले पोस्ट में रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर (लिंक और लिंक) पर चर्चा कर चुके हैं| हम यहाँ पर बीईई स्टार रेटिंग के विभिन्न ब्रांडों के पानी के हीटर/गीजर की ‘ओलिंपिक शैली रैंकिंग’ करना चाहते हैं| यह करने के लिए हमने विभिन्न ब्रांडों और उनके मॉडल के साथ उनके स्टार रेटिंग संबंधित डेटा को एकत्रित करके विभिन्न ब्रांडों की रैंकिंग की हैं| हमे आशा हैं, की ऐसा करने से ब्रांडों के बीच कुछ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा होगी और जिससे पानी के हीटर के समग्र ऊर्जा दक्षता में भी सुधार होगा|

Water Heaters

इस रैंकिंग को प्राप्त करने के लिए, हमने बीईई वेबसाइट www.beeindia.in का डेटा एकत्रित किया हैं|  यह डेटा बीईई के साथ स्टार रेटिंग के लिए पंजीकृत पानी के हीटर के सभी प्रकार के लिए एकत्रित किया गया हैं| क्यूंकि इन पानी के हीटर के लिए बीईई स्टार रेटिंग का पंजीकरण अनिवार्य नहीं हैं (बल्कि वैकल्पिक है), बाजार में उपलब्ध पानी के अधिकांश निर्माताओ ने निर्मित हीटर बीईई के साथ स्टार रेटिंग के लिए पंजीकृत नहीं करवाया हैं| हालांकि, यह अत्यंत खुशी की बात है की बीईई के साथ पंजीकृत पानी के हीटर के कई मॉडल  4 और 5 स्टार रेटेड हैं| जैसा की हमने पहले से ही पानी के हीटर पर हमारे पिछले लेख में चर्चा भी की है, एक ब्रांडेड पानी हीटर, जो  भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों के अनुरूप हो, को खरीदना हमारे लिए हमेशा बेहतर होता है क्यूंकि यह  उपयोग  की दृष्टि से काफी सुरक्षित होते हैं| इसलिए हमें उम्मीद है की नीचे दी गई सूची से आपको एक उचित ब्रांड का चयन करने में मदद मिलेगी| विभिन्न पानी के हीटर और उनके स्टार रेटिंग की सूची, इस लेख के अंत में लिंक के रूप में उपलब्ध भी  है|

विभिन्न हीटर की रैंकिंग इस प्रकार हैं|

[do_widget “Brandcomparison WaterHeaters”]

कृपया ध्यान दें, की यह रैंकिंग, मात्र एक स्टार रेटिंग में ब्रांड के मॉडलों की संख्या अनुसार आधारित है| यह रैंकिंग विभिन्न मॉडल का तुलनात्मक प्रतिनिधित्व नहीं करती है| एक विशेष ब्रांड का कोई एक विशिष्ट मॉडल, यहाँ प्रस्तुत सबसे सर्वोत्तम ब्रांड से बेहतर हो सकता हैं, लेकिन यह जानकारी यहाँ उपलब्ध नहीं हैं| हम भविष्य के मूल्यांकन में ऐसी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए योजना बना रहे है| हम भी नवीनतम आंकड़े उपलब्ध कराने के लिए, हर महीने इस डेटा को अद्यतन रखने की भी योजना रखते है, इसलिए निवेदन हैं की कृपया  आप लोग बिजली बचाओ को निरन्तर पढ़ते रहे| बीईई स्टार रेटेड वॉटर हीटर की सूची के लिए लिंक: http://bit.ly/OBnYiX

The post भारत में बीईई स्टार रेटिंग पर वॉटर हीटर के विभिन्न ब्रांडों/गीजर की तुलना appeared first on Bijli Bachao.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 213

Trending Articles